भरतपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में नवनिर्मित जोधपुर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अपना घर आश्रम जो कार्य कर रहा है वह एक मिशन है, जिसमें लावारिस और बेसहारा लोगों की अद्वितीय सेवा की जा रही है।”
गहलोत ने कहा कि "धरती पर आया कोई भी इंसान भूखा न रहे, यह केवल सरकार की ही नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है।" उन्होंने भरतपुर में संचालित इस संस्था के काम को देशभर में अनूठा उदाहरण बताया।
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि मैं देश-विदेश घूम चुका हूं, लेकिन ऐसी सेवा व्यवस्था कहीं नहीं देखी। लावारिस लोग जिन्हें कोई पूछता नहीं, उन्हें यहां आश्रय, भोजन, इलाज और सम्मानजनक जीवन दिया जा रहा है। यहां मेडिकल चेकअप से लेकर मानसिक और सामाजिक सहयोग तक की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।”
पूर्व सीएम गहलोत ने संस्था के संस्थापक बीएम भारद्वाज को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे प्रयास समाज को एक नई दिशा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस तरह के प्रयासों को सहयोग देना चाहिए ताकि सामाजिक संवेदना और मानवता को मजबूती मिले।
उल्लेखनीय है कि अपना घर आश्रम देशभर में लावारिस, मानसिक रूप से अस्वस्थ, बुजुर्ग और असहाय लोगों की सेवा कर रहा है। आश्रम अब तक हजारों लोगों को नई जिंदगी दे चुका है और इसकी शाखाएं विभिन्न शहरों में सक्रिय हैं।