जयपुर सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव, बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल स्किल एजुकेशन (BOSSE) के ऑनरेरी एडवाइजर एवं जयपुर जिले की चोमू तहसील स्थित अशोक विहार कॉलोनी के निवासी प्रो. रमेश कुमार रावत (खंडेलवाल) ने भाजपा के हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का जयपुर आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।
प्रो. रमेश कुमार रावत ने डॉ. सतीश पूनिया को साफा, खादा, माला और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान का फ्रेम भी भेंट किया। इस अवसर पर अजमेर के भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
प्रो. रावत ने हरियाणा में भाजपा सरकार बनने और दिल्ली में भाजपा को मजबूत करने में डॉ. सतीश पूनिया की भूमिका की सराहना करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रो. रमेश कुमार रावत ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी और यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए डॉ. पूनिया ने उन्हें साधुवाद दिया। साथ ही, BOSSE (बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल स्किल एजुकेशन) की समकक्षता और शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
अंत में, प्रो. रावत ने डॉ. सतीश पूनिया को दो दिवसीय होली पर्व की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।