भरतपुर जिले के डीग में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे खोह थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, इस अपराध को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया और वारदात के बाद से ही फरार हैं। शक जताया जा रहा है कि किशोरी की हत्या गला दबाकर की गई है। घटना के वक्त लड़की का परिवार घर से करीब 500 मीटर दूर एक कीर्तन में गया हुआ था।
इस दौरान घर के सामने रहने वाले दो युवकों ने लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। जब परिजन घर लौटे, तो किशोरी अचेत अवस्था में मिली। घबराए परिजन उसे तुरंत डीग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके दो भाई और एक बहन हैं। करीब दो साल पहले उसके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था, जिससे परिवार पहले से ही कठिनाइयों का सामना कर रहा था। इस वारदात के बाद से इलाके में तनाव और आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग इस जघन्य अपराध को लेकर नाराज हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।