इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में किया गया। इस समारोह में बॉलीवुड के सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, वहीं अवॉर्ड्स की दौड़ में फिल्म 'लापता लेडीज' ने 10 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया।
बेस्ट फिल्म का खिताब किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' को मिला। इस फिल्म ने अपने दमदार कंटेंट और प्रभावशाली प्रस्तुति के कारण दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया।
बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज – किरण राव, आमिर खान
बेस्ट एक्टर (मेल): कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: राम संपत (लापता लेडीज)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): जुबिन नौटियाल (आर्टिकल 370 – ‘दुआ’)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 – ‘अमी जे तोमार 3.0’*)
IIFA 2025 की शाम को और खास बनाने के लिए शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने 'घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम' सॉन्ग पर डांस किया, जिसे देखकर दर्शकों में जोश भर गया।
कटरीना कैफ, कृति सेनन और रेखा ने अपने शानदार डांस से महफिल लूट ली।रेखा और डायरेक्टर राकेश रोशन ने 'हंसते-हंसते कट जाए रास्ते' सॉन्ग पर परफॉर्म कर पुरानी यादें ताजा कीं।शाहिद कपूर स्कूटर लेकर स्टेज पर पहुंचे और अपनी फिल्मों के गानों पर धमाकेदार डांस किया।
Humara Dil Toh Pagal Hai for the reunion of the most beautiful jodi - SRK and Madhuri Dixit Nene!#IIFA2025 #RajasthanTourism #IIFAJaipur #NEXA #CreateInspire #SobhaxIIFA@KumariDiya @RajCMO @my_rajasthan @NexaExperience @SobhaRealtyDXB @EaseMyTrip @iamsrk @MadhuriDixit pic.twitter.com/g1shmwdjVg
— IIFA (@IIFA) March 9, 2025
IIFA 2025 का यह आयोजन जयपुर में पहली बार हुआ, जिससे राजस्थान को एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का मौका मिला। इस अवॉर्ड नाइट में फिल्मी दुनिया के दिग्गजों के साथ हजारों दर्शकों ने भी भाग लिया, जिससे यह बॉलीवुड के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट्स में से एक बन गया।