Sunday, 09 March 2025

आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, राजस्थान को फिल्म उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने की अपील


आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, राजस्थान को फिल्म उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने की अपील

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईफा अवॉर्ड्स 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन राजस्थान के लिए गर्व की बात है और इससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक फिल्म शूटिंग हब, डेस्टिनेशन वेडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को राजस्थान में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार की ‘सिंगल विंडो फिल्म पॉलिसी’ फिल्म निर्माण के लिए एक वरदान साबित होगी।

आईफा अवॉर्ड्स 2025 राजस्थान में पहली बार, जयपुर बना अंतरराष्ट्रीय फिल्म हब
फिल्म निर्माताओं के लिए ‘सिंगल विंडो’ सुविधा, 15 दिन में परमिशन जारी
राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग, पर्यटन और फिल्म शूटिंग को मिलेगा बढ़ावा
पारंपरिक विरासत, आधुनिक कनेक्टिविटी और भव्यता फिल्म निर्माताओं के लिए वरदान
मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘आईफा गार्डन’ का उद्घाटन किया और पौधारोपण किया

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा: राजस्थान है फिल्म निर्माण के लिए आदर्श गंतव्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, किलों, महलों, रेगिस्तान और सांस्कृतिक धरोहर को देखते हुए यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में शूटिंग की सुविधा देने का आश्वासन देते हुए कहा, “राजस्थान में फिल्म बनाना केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक अनुभव होता है, जो कला, संस्कृति और इतिहास को जीवंत बना देता है।”

राजस्थान: बॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए अनुकूल डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, जैसलमेर और शेखावाटी क्षेत्र फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहे हैं।राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, सुनहरी रेत, विशाल किले, शांत झीलें, जंगल सफारी, अरावली की पहाड़ियां और चंबल के किनारे जैसे अनोखे स्थान फिल्म निर्माण के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।राजस्थान में बॉलीवुड की कई प्रतिष्ठित फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और अब हॉलीवुड फिल्में भी यहां शूट की जा रही हैं।

‘सिंगल विंडो परमिशन’ फिल्म निर्माताओं के लिए वरदान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि  राजस्थान सरकार ने फिल्म निर्माताओं के लिए 'सिंगल विंडो फिल्म पॉलिसी' लागू की है, जिससे शूटिंग परमिशन 15 दिनों के भीतर मिल जाती है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान में फिल्म निर्माण को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद देगी।
उन्होंने वन्यजीव आधारित फिल्मों के लिए राजस्थान को स्वर्ग बताया और कहा कि रणथंभौर, सरिस्का, झालाना और जवाई में फिल्मों की शूटिंग के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी।

बॉलीवुड कलाकार राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो जब भी यहां आते हैं, ‘धरती धोरां री’ और ‘पधारो म्हारे देश’ की संस्कृति को पूरी दुनिया में प्रचारित करते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर साल हजारों डेस्टिनेशन वेडिंग होती हैं और अब बॉलीवुड सितारे भी यहां शादी करने लगे हैं, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी इसे फिल्म निर्माताओं के लिए और अधिक आकर्षक बनाती है।

मुख्यमंत्री ने ‘आईफा गार्डन’ का उद्घाटन किया

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा स्थित रीको परिसर में 'आईफा गार्डन' का उद्घाटन किया और पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, आईफा अवॉर्ड आयोजन समिति के सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी और आंद्रे टीमिन्स सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts