केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल का विवाह 6 मार्च 2025 को भव्य समारोह के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुआ। शादी में राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और परिवार व मेहमानों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा,मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष: नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय विमानन मंत्री: ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय पर्यटन मंत्री: गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री: भागीरथ चौधरी,राजस्थान के कृषि मंत्री: डॉ. करोड़ी लाल मीणा,राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष: वासुदेव देवनानी, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री: प्रेमचंद बैरवा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष: राजेंद्र राठौड़ ने शिरकत की ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खासतौर पर कार्तिकेय सिंह चौहान की बारात में पहुंचे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। सिंधिया ने बारात में नाचकर इस खुशी के मौके को खास बना दिया। शादी समारोह में आशीर्वाद देने के बाद वह जोधपुर से रवाना हो गए।
उम्मेद भवन पैलेस में शादी के सभी रस्में पूरी की गईं।मेहमानों के लिए शाही भोजन की व्यवस्था की गई थी। शादी समारोह राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और शाही अंदाज में संपन्न हुआ। वर-वधु को नेताओं, उद्योगपतियों और परिजनों ने आशीर्वाद दिया।