Sunday, 09 March 2025

शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय और पुत्रवधू अमानत ने जन्मदिन पर रामचरितमानस भेंटकर किया भावुक


शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय और पुत्रवधू अमानत ने जन्मदिन पर रामचरितमानस भेंटकर किया भावुक

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान और पुत्रवधू अमानत बंसल ने उनके जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर उन्हें भावुक कर दिया। यह उपहार पाकर शिवराज सिंह ने कहा कि "यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है।"

शिवराज सिंह चौहान का बयान

"श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति का प्रतीक है।"
"इस ग्रंथ में कहा गया है कि – 'परहित सरिस धर्म नहीं भाई', और मैंने जीवन में इसे ही अपनाने का प्रयत्न किया है।"
"जब कार्तिकेय और अमानत ने मुझे और मेरी धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की, तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार सफल व सार्थक हो गए।"

रामचरितमानस भेंट का भावनात्मक महत्व

शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन पर धार्मिक और आध्यात्मिक उपहार मिला।परिवार में भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया।कार्तिकेय और अमानत ने यह उपहार देकर अपने संस्कारों की झलक पेश की।


Previous
Next

Related Posts