Sunday, 09 March 2025

8 मार्च को संविधान क्लब के आयोजित उद्घाटन में शामिल नहीं होगा विपक्ष, टीकाराम जूली ने किया ऐलान


8 मार्च को संविधान क्लब के आयोजित उद्घाटन में शामिल नहीं होगा विपक्ष, टीकाराम जूली ने किया ऐलान

विधानसभा में विपक्ष ने 8 मार्च को होने वाले संविधान क्लब (कांस्टीट्यूशन क्लब) के उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पूरी पार्टी और विधायक दल इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा।

उद्घाटन पहले ही हो चुका, दोबारा करना गलत परंपरा – जूली

प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान क्लब का उद्घाटन पहले ही हो चुका है, लेकिन अब सरकार इसे दोबारा शुभारंभ के नाम पर उद्घाटन कर रही है।
उन्होंने इसे गलत परंपरा बताते हुए इसका विरोध किया।
"इस प्रकार की गलत परंपरा शुरू करना उचित नहीं है। यदि इसका उद्घाटन पहले ही हो चुका है तो अब दोबारा शुभारंभ करने की कोई जरूरत नहीं है। टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी और विधायक दल इसका बहिष्कार करेगा।

विपक्ष ने पुनर्विचार की मांग की

विपक्ष ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब में पहले से पट्टी लगी हुई है, जिसका उद्घाटन पहले किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए।


Previous
Next

Related Posts