Sunday, 09 March 2025

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को ‘वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, बर्लिन आईटीबी 2025 में सेशेल्स के पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. एलन सेंटएन्ज ने किया सम्मानित


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को ‘वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, बर्लिन आईटीबी 2025 में सेशेल्स के पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. एलन सेंटएन्ज ने किया सम्मानित

जयपुर उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी को पेसिफिक एशिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन (PATWA) द्वारा ‘वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में सेशेल्स के पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. एलन सेंटएन्ज ने प्रदान किया।

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में शानदार कार्यों के लिए सम्मान

राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग देश-विदेश के प्रमुख मंचों पर राजस्थान को एक शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर पर्यटन विकास के लिए व्यापक कार्य योजनाएं तैयार की हैं।

 राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त किया पुरस्कार

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से यह सम्मान पर्यटन विभाग के अधिकारी अपर निदेशक आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत ने प्राप्त किया।

PATWA ने किया राजस्थान को सम्मानित

पेसिफिक एशिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन (PATWA) द्वारा यह पुरस्कार राजस्थान की पर्यटन नीतियों और वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग को देखते हुए दिया गया है।

Previous
Next

Related Posts