जोधपुर ध्यप्रदेश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान 6 मार्च गुरुवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हो रही इस शाही शादी में राजनीतिक और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।
कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से हो रही है। शादी समारोह की रस्में तीन दिन से उम्मेद भवन पैलेस में चल रही हैं। 6 मार्च सुबह भात की रस्म निभाई गई, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने तिलक कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
मेहंदी की रस्म:बुधवार रात को मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया।दूल्हा-दुल्हन राजसी ठाट-बाट के साथ बग्घी में पहुंचे।शिवराज सिंह चौहान ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा, "जीना उसका जीना है, जो औरों के लिए जिए।"
संगीत समारोह:
इस भव्य समारोह में कार्तिकेय और अमानत ने "मेरे माहिये जिन्ना सोहणा" गाने पर डांस किया।शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ "चांद सा रोशन चेहरा" और "तुमको मेरी उम्र लग जाए" पर डांस किया।साधना सिंह ने अपनी दोनों बहुओं के साथ "मेरे घर आई एक नन्ही परी" पर डांस कर माहौल को भावुक बना दिया।
राजनीति जगत से राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और अन्य दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।उद्योग जगत से देश के कई बड़े बिजनेस लीडर इस शादी में शिरकत कर सकते हैं।परिवार और खास मेहमानों के लिए उम्मेद भवन, रेडिसन और अजीत भवन में खास इंतजाम किए गए हैं।