जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में हुए गोवर्धन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहन और जीजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च की शाम करीब 4:30 बजे भांकरोटा इलाके में गोवर्धन नामक युवक पर डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हमलावर दो-तीन गाड़ियों में आए थे और हत्या के बाद शव को दागा महाराज की ढाणी के पास एक खेत में फेंककर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी भांकरोटा हेमेन्द्र शर्मा और सीआई भांकरोटा मनीष गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि गोवर्धन की बहन और जीजा उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने से नाराज थे। साथ ही, पैसे के लेनदेन को लेकर भी मृतक और उसके जीजा के बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दो दिन के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।