Tuesday, 04 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात, अवॉर्ड समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात, अवॉर्ड समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण

जयपुर आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले भव्य आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।

आईफा अवार्ड्स समारोह की तैयारियों पर चर्चा

आयोजन समिति के सदस्यों ने राजधानी जयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे आईफा अवार्ड्स 2025 की तैयारियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से समारोह में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया।

मुलाकात में ये वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

भारत में दूसरी बार हो रहा है आईफा का आयोजन

उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार समारोह है, जिसे आमतौर पर विदेशों में आयोजित किया जाता है। मुंबई के बाद, भारत में दूसरी बार इस भव्य आयोजन की मेजबानी राजस्थान की राजधानी जयपुर कर रही है।

आईफा अवार्ड्स 2025 के आयोजन से राजस्थान में पर्यटन और फिल्म उद्योग को नया बढ़ावा मिलेगा। इस समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, फिल्म निर्माता और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेहमान शामिल होंगे।

Previous
Next

Related Posts