अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं वरिष्ठ नेता सचिन पायलट मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा के निवास पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर, जयपुर पहुंचे। उन्होंने उनके पुत्र तपिश और पुत्रवधू निधि को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सचिन पायलट के आगमन पर वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान परिवार के करीबी और गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनका अभिनंदन किया।
इस शुभ अवसर पर रामस्वरूप चौधरी, रामजीवन चौधरी, मानसिंह, सत्य प्रकाश ओझा, शालिनी, एकलव्य और आयुष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पायलट का स्वागत करते हुए परिवार को शुभकामनाएं दीं।
इस खास मुलाकात ने पूरे माहौल को बेहद आत्मीय बना दिया, जहां सचिन पायलट ने परिवार के साथ समय बिताया और नई जोड़ी को सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं दीं।