गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग से 1500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस निजी मार्केट में राजस्थान के कई अप्रवासी व्यापारियों की दुकानें थीं, जहां कपड़े, नकदी और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए।
मदन राठौड़ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है, ताकि सूरत में अग्निकांड से प्रभावित राजस्थान के व्यापारियों को राहत और मुआवजा दिलाया जा सके।
राठौड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर सूरत जा रहे हैं। वहां वे स्थिति का जायजा लेंगे और गुजरात सरकार से बातचीत कर व्यापारियों को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
इस हादसे में सबसे ज्यादा प्रभावित शेखावाटी, पाली, जालोर, भीलवाड़ा और दक्षिणी राजस्थान के व्यापारी हुए हैं। ये व्यापारी वर्षों से सूरत में कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हुए थे और अब उनकी आजीविका पर संकट आ गया है।
मदन राठौड़ ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जहां यह घटना हुई, वह निजी मार्केट था, और वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। इस वजह से आग लगने के बाद उसे समय रहते काबू में नहीं किया जा सका, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भी कई निजी मार्केट हैं, जहां सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी। सरकार जल्द ही प्रदेशभर में अभियान चलाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने निजी मार्केट संचालकों से सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लागू करने की अपील की है।
रीट परीक्षा में जनेऊ और महिला अभ्यर्थियों के सुहाग से जुड़ी सामग्री उतरवाने को लेकर भी मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह अनावश्यक और अनुचित कदम है।
"कोई भी संदिग्ध वस्तु या नकल से जुड़ा उपकरण हटाना समझदारी है, लेकिन जो चीज़ नकल से संबंधित नहीं है, उसे उतरवाना गलत है। यह अनावश्यक जागरूकता दिखाने की कोशिश है," – मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।