Sunday, 23 February 2025

जयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी रेड, 150 से ज्यादा युवक-युवतियां नशे की हालत में पकड़े गए


जयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी रेड, 150 से ज्यादा युवक-युवतियां नशे की हालत में पकड़े गए

जयपुर: पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव लबाना के स्टोरीज ऑर्गेनिक फार्म पर चल रही रेव पार्टी पर रेड मारकर 150 से अधिक युवक-युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा। इस दौरान अवैध शराब और स्मैक बरामद की गई।

पुलिस की कार्रवाई में क्या मिला?

63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काटा गया, जबकि बाकी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।मौके से 17 शराब की बोतल, 506 बीयर की बोतल और 13.29 ग्राम स्मैक जब्त की गई। रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी (30) और रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49) को गिरफ्तार किया गया।

ऑपरेशन ‘नॉक आउट’ के तहत हुई बड़ी कार्रवाई

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में नशा बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन ‘नॉक आउट’ चलाया जा रहा है। इसी दौरान डीएसटी टीम को सूचना मिली कि गांव लबाना में एक रेव पार्टी आयोजित की जा रही है।

सूचना पर जयपुर ग्रामीण साइबर सेल और आरपीएस खलील अहमद के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

रेव पार्टी के बढ़ते ट्रेंड पर पुलिस की सख्ती

राजस्थान में रेव पार्टियों का चलन बढ़ रहा है, जहां नशे का खुला सेवन हो रहा है। पुलिस अब लगातार ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रख रही है और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

Previous
Next

Related Posts