Sunday, 23 February 2025

जयपुर: मानसरोवर के कॉम्पलेक्स में भीषण आग, पांचवीं मंजिल पर ऑफिस जलकर खाक


जयपुर: मानसरोवर के कॉम्पलेक्स में भीषण आग, पांचवीं मंजिल पर ऑफिस जलकर खाक

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में आज सुबह करीब 6 बजे एक कॉम्पलेक्स में आग लग गई। यह घटना न्यू आतिश मार्केट स्थित सनी कॉम्पलेक्स में हुई, जहां कई शोरूम और ऑफिस हैं। आग कॉम्पलेक्स की पांचवीं मंजिल पर स्थित थर्मल इंसूलेंस ऑफिस में लगी।

फायर ऑफिसर (FO) देवांग यादव के अनुसार, सुबह बंद ऑफिस से अचानक धुआं उठता देखा गया। कुछ ही देर में आग की भीषण लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गार्ड ने बचाव दल को दी सूचना

न्यू आतिश मार्केट में गार्ड के तौर पर तैनात सतीश ने धुएं का गुबार उठते देखा और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ऑफिस में रखा कैश और सामान जलकर खाक

आग लगने के कारण ऑफिस में रखा कैश और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। हालांकि, इस दौरान ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

आग से इलाके में दहशत

भीषण आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को अन्य शोरूम और ऑफिस तक पहुंचने से रोक लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts