IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स को इस बार भी दो होम ग्राउंड मिले हैं। टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में 5 मुकाबले खेलेगी, जबकि गुवाहाटी में 2 मैच खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
🏏 23 मार्च: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद)
🏏 26 मार्च: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (गुवाहाटी)
🏏 30 मार्च: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (गुवाहाटी)
🏏 5 अप्रैल: बनाम पंजाब किंग्स (न्यू चंडीगढ़)
🏏 9 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद)
🏏 13 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर - SMS स्टेडियम)
🏏 16 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली)
🏏 19 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (जयपुर)
🏏 24 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु)
🏏 28 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर)
🏏 1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर)
🏏 4 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (जयपुर)
🏏 12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)
🏏 16 मई: बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
राजस्थान रॉयल्स 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपना पहला होम मैच खेलेगी। इससे पहले गुवाहाटी में 26 और 30 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स का अंतिम लीग मुकाबला 16 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स से दो-दो बार भिड़ेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद से केवल एक-एक मैच खेलेगी।