Wednesday, 12 March 2025

विधानसभा कर्मी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ, विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों को सौंपा ₹2 लाख का चेक


विधानसभा कर्मी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ, विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों को सौंपा ₹2 लाख का चेक

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्व. गोपाल सिंह के परिजनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत ₹2 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्व. गोपाल सिंह की पत्नी पाना कंवर और पुत्र पंकज सिंह को यह चेक प्रदान किया।

परिवार की सुरक्षा के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भागीदारी का आह्वान

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी विधानसभा कर्मियों और आम नागरिकों से प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) महत्वपूर्ण हैं।

एसबीआई अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

इस दौरान, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.जी. व्यास और विधानसभा शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा ने इन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि –
✅ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): वार्षिक ₹20 प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा
✅ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): वार्षिक ₹436 प्रीमियम पर ₹2 लाख का जीवन बीमा
✅ अटल पेंशन योजना (APY): असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए पेंशन योजना

विधानसभा कर्मियों के लिए जागरूकता बढ़ाने की पहल

विधानसभा प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद लाभकारी हैं और हर नागरिक को इनका लाभ लेना चाहिए।

इस अवसर पर विधानसभा के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन ऐसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को आगे भी प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगा।

Previous
Next

Related Posts