Tuesday, 01 April 2025

India’s Got Latent शो में विवादित बयान के बाद अपूर्वा मखीजा के खिलाफ राजस्थान में विरोध, कोटा में मुकदमा दर्ज


India’s Got Latent शो में विवादित बयान के बाद अपूर्वा मखीजा के खिलाफ राजस्थान में विरोध, कोटा में मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को India’s Got Latent शो में अभद्र भाषा और विवादित टिप्पणियां करने के बाद अब राजस्थान में कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। आगामी IIFA अवॉर्ड्स 2025 के तहत 20 फरवरी को उदयपुर में मखीजा के प्रोमो वीडियो शूट की योजना है, लेकिन बढ़ते विवाद के कारण इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

कोटा में दर्ज हुआ मुकदमा, वकीलों ने किया विरोध

गुरुवार 13 फरवरी को कोटा में वकीलों और CLG मेंबर्स ने नयापुरा थाने में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
वकीलों का आरोप है कि मखीजा ने कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का प्रचार किया, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।

वकीलों को उम्मीद थी कि FIR के बाद IIFA अवॉर्ड्स के आयोजक अपूर्वा को अपने प्रचार अभियान से हटा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते कोटा के वकीलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

'राजस्थान की धरती पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे'

वकीलों का कहना है कि राजस्थान अपनी संस्कृति, सभ्यता और महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता है, लेकिन अपूर्वा मखीजा ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां की हैं। वकीलों ने राजस्थान सरकार और प्रशासन से आईफा में उनकी भागीदारी रद्द करने की मांग की है।

विरोध कर रहे वकील अन्य एडवोकेट्स और समाजसेवी संगठनों से संपर्क कर रहे हैं और अगर अपूर्वा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

'यूट्यूबर्स की निगरानी के लिए बोर्ड बने'

वकील रितेश नागर ने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार से मांग की है कि यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील और भटकाने वाली सामग्री की निगरानी के लिए एक नियामक बोर्ड बनाया जाए।

रितेश नागर ने कहा:
"अगर सरकार जल्द कोई कदम नहीं उठाती है, तो हम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे कि ऐसे कंटेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।"

IIFA अवॉर्ड्स में राजस्थान को प्रमोट करने की योजना पर विवाद

राजस्थान सरकार, पर्यटन विभाग और IIFA अवॉर्ड्स के आयोजकों ने राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न शहरों में प्रोमो शूट और 'ट्रेजर हंट' इवेंट आयोजित करने की योजना बनाई है।

20 फरवरी को उदयपुर में अपूर्वा मखीजा का सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में शूटिंग शेड्यूल तय था, लेकिन अब इसे लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है।

IIFA आयोजकों की सफाई: 'हमने अपूर्वा को नहीं बुलाया'

इस पूरे विवाद पर जब IIFA आयोजकों से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया:
"IIFA की तरफ से अपूर्वा मखीजा को किसी भी वीडियो शूट के लिए संपर्क नहीं किया गया है।"

हालांकि, राजस्थान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    Previous
    Next

    Related Posts