Thursday, 03 April 2025

पाली: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात बच्ची, किसान ने बचाई जान


पाली: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात बच्ची, किसान ने बचाई जान

पाली: एक दिल दहला देने वाली घटना में माता-पिता ने 15 दिन की मासूम बच्ची को कंटीली झाड़ियों में छोड़ दिया। रास्ते से गुजर रहे एक किसान ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और उसे अपनी गोद में उठाकर बचा लिया। बच्ची को पानी और दूध पिलाकर चुप कराया गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया है।

झाड़ियों में छोड़ने से पहले बच्ची को अच्छे से तैयार किया गया था

ग्रामीण ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि बच्ची को अच्छे कपड़े पहनाए गए थे, पैरों में मौजे थे, बाल संवारे हुए थे और आंखों में काजल भी लगा था। उसे बेबी टॉवेल में लपेटकर किसी ने सुनसान इलाके में छोड़ दिया।

किसान ने सुनी बच्ची की आवाज, ग्रामीणों को दी सूचना

किसान इकलास खान सिंधी बुधवार सुबह बाइक से खेत से निम्बाड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे, जब उन्हें भालेलाव-निम्बाड़ा गांव के बीच जंगल में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने झाड़ियों के बीच जाकर देखा, तो एक मासूम नवजात बच्ची रो रही थी। उन्होंने तुरंत उसे उठाया और आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीणों ने किया मदद, पुलिस और डॉक्टरों ने संभाला इलाज

ग्रामीणों ने पानी और दूध लाकर बच्ची को पिलाया और पुलिस को भी सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया है।

डॉक्टरों की रिपोर्ट: बच्ची पूरी तरह स्वस्थ

बांगड़ हॉस्पिटल के चाइल्ड विभाग के एचओडी डॉ. आरके विश्नोई के अनुसार—
"बच्ची लगभग 15 दिन पहले जन्मी है और उसका वजन 2.6 किलोग्राम है। प्रारंभिक जांच में वह स्वस्थ नजर आ रही है, फिर भी सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की बीमारी या इन्फेक्शन का पता चल सके।"

पुलिस जांच में जुटी, बाल कल्याण समिति को दी गई सूचना

सदर थाने के सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को किसने और क्यों छोड़ा।

फिलहाल, डॉक्टरों की टीम बच्ची की देखभाल कर रही है और उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

    Previous
    Next

    Related Posts