सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं चोमू तहसील, अशोक विहार कॉलोनी निवासी प्रो. रमेश कुमार रावत ने विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी को सामाजिक, सांस्कृतिक और जनसेवा कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "उत्कृष्ट सेवा सम्मान" से सम्मानित किया।
यह सम्मान प्रो. रमेश कुमार रावत ने भुवनेश तिवाड़ी के निवास पर जाकर प्रदान किया। सम्मान स्वरूप सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का दुपट्टा, राष्ट्रगान का फ्रेम, कैलेंडर, पेन, डायरी, ट्रॉफी और अन्य स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
सम्मान प्राप्त करने के बाद भुवनेश तिवाड़ी ने अपने पिताजी महेंद्र मोहन तिवाड़ी एवं माता जी श्रीमती इंदिरा देवी तिवाड़ी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा मेरे माता-पिता ने मुझे संस्कार दिए हैं और उन्हीं की प्रेरणा से मेरा मनोबल बढ़ता गया। जब भी कभी निराशा महसूस होती है, वे मुझे प्रोत्साहित करते हैं और सामाजिक कार्यों के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
चिकित्सा, शिक्षा, नारी उत्थान, गौ सेवा और अन्य जनसेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।उपनयन (यज्ञोपवीत) संस्कार, पार्थिव महारुद्राभिषेक, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन कर चुके हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।