Monday, 03 February 2025

विधानसभा में हंगामा: प्रश्नकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने दी गाली, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, मांगी माफी,नेता प्रतिपक्ष और मंत्री के बीच गरमागरम बहस


विधानसभा में हंगामा: प्रश्नकाल के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने दी गाली, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, मांगी माफी,नेता प्रतिपक्ष और मंत्री के बीच गरमागरम बहस

विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान सोमवार को भारी हंगामा हो गया, जब कानून और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को गाली दे दी। हालांकि, उस वक्त इस पर किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया, लेकिन लंच के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।

फसल खराबे के सवाल पर विवाद शुरू: कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने बाढ़ से फसल खराबे को लेकर प्रश्न उठाया।कृषि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब दिया, लेकिनप्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाए।

प्रतिपक्ष नेता जूली ने कोटा के सांगोद क्षेत्र में फसल खराबे के वास्तविक आंकड़े देने की मांग की।इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खड़े हुए और गाली देते हुए बोले – "बहुत हो गया, ऐसे ही खड़े हो जाते हैं।"उस वक्त इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन लंच के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को सदन में उठाया।

कांग्रेस विधायक डोटासरा बोले – "हम गाली खाने के लिए विधानसभा नहीं आते": लंच के बाद कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे, तब संसदीय कार्य मंत्री ने आपत्ति उठाई, लेकिन आपत्ति ही नहीं, बल्कि गाली दी। इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ और हो नहीं सकता। अगर संसदीय कार्य मंत्री ही गाली देने लगें, तो सदन कैसे चलेगा?

उन्होंने आगे कहा कि हम आम जनता के मुद्दों को उठाने आते हैं, गाली खाने के लिए नहीं। अध्यक्ष को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और सदन को सुचारू रूप से चलाना चाहिए। 

संसदीय कार्य मंत्री ने दी सफाई – "उत्तेजना में कुछ निकल गया, डिलीट कर दीजिए":संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा लंबे समय का विधानसभा का अनुभव रहा है। मैं और मेरे दल के साथी पक्ष-विपक्ष के सभी साथियों का सम्मान करते हैं। किसी की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था।"

उन्होंने आगे कहा किअगर बहस के दौरान उत्तेजना में कोई शब्द निकल गया, तो उसे डिलीट कर दिया जाए। भविष्य में ऐसी कोई भावना नहीं होगी। इसके लिए मैं सॉरी फील करता हूं।

डोटासरा का पलटवार – "जब कहा नहीं तो डिलीट क्यों करवा रहे हो?":कांग्रेस विधायक डोटासरा ने मंत्री पटेल की सफाई पर पलटवार करते हुए कहा किअगर आपने गाली दी ही नहीं, तो फिर उसे डिलीट क्यों करवाना चाहते हैं? और अगर रिकॉर्ड में आया है, तो आपको माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता महेश जोशी और शांति धारीवाल जी ने जब गलती की थी, तो हमने माफी मांगी थी। अब जब आप पर बात आई है, तो क्यों नहीं माफी मांगते ?

संसदीय कार्य मंत्री पटेल का जवाब – "हम आपकी तरह अड़े नहीं रहते": इस पर संसदीयकार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हम आपकी तरह अड़े नहीं रहते हैं। अगर मैंने कहा है, तो मैं सॉरी फील करता हूं, लेकिन मैंने उन शब्दों का प्रयोग नहीं किया, जो आप कह रहे हैं।

भाजपा विधायक कृपलानी की टोकाटाकी पर डोटासरा का तंज: जब डोटासरा इस मामले को उठा रहे थे, तो भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने टोकाटाकी की।इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कृपलानी को चुप रहने के लिए कहा। कांग्रेस विधायक डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि इनका कोटा तो आप खा गए, अब ये टोकाटाकी कर रहे हैं।

विवाद बढ़ता देख संसदीयकार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अंततः सदन में खेद जताते हुए माफी मांग ली, जिसके बाद मामला शांत हुआ और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

Previous
Next

Related Posts