Monday, 03 February 2025

भगवान देवनारायण जी की 1113वीं जयंती पर समारोह, मुख्यमंत्री शर्मा ने अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की प्रतिबद्धता दोहराई और कहां गुर्जर समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान


भगवान देवनारायण जी की 1113वीं जयंती पर समारोह, मुख्यमंत्री शर्मा ने अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की प्रतिबद्धता दोहराई और कहां गुर्जर समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान देवनारायण जी की 1113 वीं जयंती के अवसर पर कहा कि राज्य सरकार अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के कल्याण और उत्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कौशल विकास के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों को लागू कर रही है।

बिड़ला सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गुर्जर समाज ने देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने समाज के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज ने युद्धों में पराक्रम दिखाने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और देश की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने पशुपालकों और कृषकों के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं।

उन्होंने कहा कि गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत डेयरी और चारा उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों के लिए एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को शिक्षा के अधिक अवसर देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए नए विद्यालय और छात्रावास खोले जा रहे हैं।कुचामन सिटी-डीडवाना, बाली (पाली), कोटपूतली, पसोपा (नगर) में देवनारायण आवासीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि नसीराबाद में देवनारायण बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन और निर्माण कार्य का आदेश जारी किया गया हैऔर तिजारा में भी बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खाटूश्याम मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और देवनारायण जी मंदिर (आसींद, भीलवाड़ा) में विकास कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा कैमरी के जगदीश मंदिर में कृष्णगमन पथ के तहत पुनर्विकास और पूंछरी का लौठा का पुनर्विकास कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में गुर्जर समाज का बडा सहयोग रहा है। गुर्जर समाज के लोगों ने बाहरी लोगों के आक्रमण के समय उनका डटकर मुकाबला किया है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि एक वर्ष में ही सरकार ने पशुओं के लिए बीमा योजना शुरू कर दी है। पशुपालकों को राहत देने के लिए कई योजनाओं को आगे बढाया गया है।


भगवान देवनारायण भी कमल पर विराजमान: मदन राठौड 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि भगवान देवनारायण ने पूरे समाज को एकजुट करने का कार्य किया है। अब सभी को राज्य और देश को एक रखना होगा। हमें संस्कृति को बढ़ाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण भी कमल पर विराजमान है ऐसे में समाज हमेशा कमल के साथ ही रहेगा। गुर्जर समाज के सहयोग से ही अबकी बार दिल्ली में भी कमल खिलेगा। गुर्जर समाज के युवा हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे है, हमारी सरकार गुर्जर समाज के लिए काम कर रही हैं जिसमें 12 गांवों के लिए बालिका छात्रावास खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के विकास के बिना राजस्थान का विकास संभव नहीं हैं।

गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि गुर्जर समाज बहुत ही सीधी कौम है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भगवान देवनारायण मंदिर के विकास के लिए सोचा है। अब समाज को भ्रमित करने के लिए बहुत लोग घूम रहे हैं, लेकिन किसी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समारोह में मुख्य वक्ता हनुमान सिंह राठौड ने भगवान देवनारायण के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम सामाजिक समरसता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ये पहला अवसर है जब प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर ने अनूठा प्रयास किया है,इसके लिए मैं उनको साधुवाद देता हूँ! इस बौद्धिक कार्यक्रम में कैलाश जी भाई साहब ने अध्यक्षता कीऔर कार्यक्रम में कई राष्ट्रवादी चिंतक मौजूद रहे।

इस मौके पर महापौर सौम्या गुर्जर, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, ओम प्रकाश भडाना, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज कसाना, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, विधायक उदयलाल भडाना, दर्शन सिंह गुर्जर और हंसराज पटेल सहित मोहनलाल बागड़ी (प्रदेश संयोजक भारतीय गुर्जर परिषद राजस्थान), कर्नल देवानंद गुर्जर (अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष), मोहनलाल वर्मा (राजस्थान गुर्जर महासभ), मनीष भरगढ़ (अखिल भारतीय वीरगुर्जर महासभा ), देवनारायण गुर्जर (अखंड भारत गुर्जर महासभा), शंकर बजाड़ (राजस्थान पथिक सेना), जीवनराम मावरी, नवरत्न बारवाल, हरिनारायण मणकस  (महामंत्री श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान) सहित प्रदेशभर से आए समाज के लोग उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts