Saturday, 01 February 2025

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट पर किया तीखा हमला, बजट में राजस्थान के नाम तक का जिक्र नहीं


राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट पर किया तीखा हमला, बजट में राजस्थान के नाम तक का जिक्र नहीं

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट आम जनता के लिए पूरी तरह निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि बजट में राजस्थान की उपेक्षा की गई है और इसे केवल चुनिंदा चुनावी राज्यों पर केंद्रित रखा गया है।

डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा, "गरीबों को 'खपाना' और पूंजीपतियों को 'खजाना' देश में पिछले 11 वर्षों से यही हो रहा है।" उन्होंने मोदी सरकार पर गरीब, मध्यम वर्ग, किसान और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया और बजट को देश के हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताया।

डोटासरा ने बजट की खामियां गिनाईं:

  1. राजस्थान का नाम तक बजट में नहीं लिया गया।
  2. हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव किया गया।
  3. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया।
  4. यमुना जल समस्या पर कोई घोषणा नहीं हुई।
  5. महंगाई और बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
  6. पुरानी पेंशन योजना (OPS) पर सरकार का रुख नकारात्मक बना हुआ है।
  7. किसानों को ठगते हुए MSP की घोषणा नहीं की गई।
  8. युवाओं के लिए रोजगार की कोई ठोस योजना पेश नहीं की गई।

डोटासरा ने कहा कि "यह बजट केवल पूंजीपतियों के फायदे के लिए बनाया गया है, जिसमें आम जनता की अनदेखी की गई है।"

भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार

गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपने ‘मित्रों’ को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब और अमीर के बीच खाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts