राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय बजट 2025-26 पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट आम जनता के लिए पूरी तरह निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि बजट में राजस्थान की उपेक्षा की गई है और इसे केवल चुनिंदा चुनावी राज्यों पर केंद्रित रखा गया है।
डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा, "गरीबों को 'खपाना' और पूंजीपतियों को 'खजाना' देश में पिछले 11 वर्षों से यही हो रहा है।" उन्होंने मोदी सरकार पर गरीब, मध्यम वर्ग, किसान और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया और बजट को देश के हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताया।
डोटासरा ने कहा कि "यह बजट केवल पूंजीपतियों के फायदे के लिए बनाया गया है, जिसमें आम जनता की अनदेखी की गई है।"
गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपने ‘मित्रों’ को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब और अमीर के बीच खाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।