Saturday, 01 February 2025

राज्यपाल से नॉर्थ ईस्ट के विद्यार्थी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात


राज्यपाल से नॉर्थ ईस्ट के विद्यार्थी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शनिवार को राजभवन में नॉर्थ ईस्ट में अध्ययनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के सभी प्रांत अपनी विविधता में एकता लिए सम्मिलित हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल ने नॉर्थ ईस्ट के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विविधता ही उसकी असली शक्ति है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, नवाचार और सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

प्रतिनिधिमंडल के विद्यार्थियों ने राज्यपाल के विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपनी शिक्षा और कौशल को राष्ट्र के उत्थान में लगाने का संकल्प लिया। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Previous
Next

Related Posts