राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय बजट 2025-26 को विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ की अवधारणा की ओर भारत की प्रगति को दर्शाता है। साथ ही, यह मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है और राजस्थान के समृद्ध और सशक्त भविष्य के विजन को नया आयाम देगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अभूतपूर्व बजट पेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट संतुलित विकास को बढ़ावा देगा और गरीब, युवा, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाने, पावर सेक्टर सुधार और पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण की मांग की गई थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया। इससे राजस्थान के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास" की अवधारणा को साकार करेगा और भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
क्या आपको यह बजट राजस्थान और भारत के लिए फायदेमंद लगता है? अपनी राय कमेंट में दें!