12 लाख तक की इनकम टैक्स छूट से मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा तोहफा: रामचरण बोहरा
जयपुर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने बजट 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा: 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स छूट से मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा तोहफा मिला।बजट आम जनता के सपनों को साकार करने वाला है। युवा, किसान, महिला, गरीब और मध्यम वर्ग के सर्वांगीण विकास को समर्पित।
शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को प्राथमिकता: बजट में देश के बुनियादी ढांचे को सुधारने पर जोर:शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजनाएं लागू होंगी।सभी सरकारी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी।अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए बड़े निवेश का प्रावधान।
स्टार्टअप्स और निवेश को बढ़ावा:भारत स्टार्टअप्स का हब बन रहा है:बजट में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान। स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नई योजनाएं।घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज।निवेश को आकर्षित करने के लिए टैक्स छूट और अन्य प्रोत्साहन।