जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शनिवार रात एक नई तबादला सूची जारी की, जिसमें 14 इंस्पेक्टरों को जयपुर कमिश्नरेट और डीसीपी कार्यालय में नई पोस्टिंग दी गई। यह चार दिनों के भीतर जारी की गई तीसरी तबादला सूची है।
लक्ष्मी नारायण, दिनेश कुमार: अपराध शाखा, कमिश्नरेट
शेष नारायण: स्टाफ ऑफिसर, एडिशनल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था)
वीरेंद्र सिंह: स्टाफ ऑफिसर, एडिशनल कमिश्नर (क्राइम)
मानवेन्द्र सिंह: डीएसटी ईस्ट
भंवर लाल बुनकर: डीएसटी वेस्ट
दिलीप सोनी: डीएसटी नॉर्थ
सुरेन्द्र बाकोलिया: अपराध सहायक वेस्ट
माधो सिंह: अपराध सहायक नॉर्थ
भजन लाल: अपराध सहायक साउथ
अंजु कुमारी: अपराध सहायक मुख्यालय
सपना: संचित निरीक्षक प्रथम
हरि प्रसाद सैनी: संचित निरीक्षक द्वितीय
रणजीत सिंह: पुलिस लाइन