Wednesday, 05 February 2025

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हादसा: पुलिया से गिरी स्कूल बस, 12वीं की छात्रा की मौत, 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल


जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हादसा: पुलिया से गिरी स्कूल बस, 12वीं की छात्रा की मौत, 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल

जयपुर-बीकानेर हाईवे (NH-52) पर चौमूं में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई और 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास हुआ।स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई।बस में करीब 25-30 छात्र सवार थे।हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।मृतका की पहचान और घायलों का इलाज जारी

मृत छात्रा की पहचान कोमल देवंदा (18) पुत्री शिशुपाल देवंदा, निवासी रामपुरा, डाबड़ी (चौमूं) के रूप में हुई है।कोमल टारगेट करियर इंस्टीट्यूट (टीसीआई) में 12वीं क्लास की छात्रा थी।घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

फिटनेस और परमिट नियमों की अनदेखी: बस का फिटनेस प्रमाण पत्र पिछले साल मार्च में ही खत्म हो गया था, बावजूद इसके बस बच्चों को लेकर हाईवे पर दौड़ रही थी।बस का परमिट चोखी ढाणी से सिरसी रोड तक का था, लेकिन इसे दूसरे रूट पर चलाया जा रहा था।परिवहन नियमों की अनदेखी के चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

अब तक की कार्रवाई और आगे की जांच:पुलिस ने बस मालिक और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।परिवहन विभाग से बस के फिटनेस और परमिट की जानकारी मांगी गई है।लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और स्कूल प्रशासन पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Previous
Next

Related Posts