Wednesday, 05 February 2025

पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला, मंत्रोच्चार के साथ गंगा में लगाई डुबकी, गंगा पूजन और सूर्य अर्घ्य किया,सोशल मीडिया पर लिखा – "मैं भी धन्य हुआ


पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला, मंत्रोच्चार के साथ गंगा में लगाई डुबकी, गंगा पूजन और सूर्य अर्घ्य किया,सोशल मीडिया पर लिखा – "मैं भी धन्य हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। भगवा वस्त्र पहने, हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला धारण किए, मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने अकेले ही संगम स्नान किया।

मोदी का आध्यात्मिक स्नान और गंगा पूजन: संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप किया।गंगा पूजन के दौरान मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई।पूजन विधि पूरी करने के बाद वे बोट से अरैल घाट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।संगम स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा : महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य दें।

महाकुंभ 2025 के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में मोदी का यह संगम स्नान बेहद खास माना जा रहा है।यह प्रधानमंत्री मोदी का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव दिखाने का प्रयास भी है।महाकुंभ के माध्यम से सरकार भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को वैश्विक स्तर पर प्रचारित कर रही है।

Previous
Next

Related Posts