Wednesday, 05 February 2025

भाजपा ने अलवर, भरतपुर और अजमेर के 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा की, शेष पर फैसला फरवरी में


भाजपा ने अलवर, भरतपुर और अजमेर के 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा की, शेष पर फैसला फरवरी में

भाजपा ने अलवर, भरतपुर, और अजमेर जिलों के पांच नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जयपुर और उदयपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के अध्यक्षों पर फैसला फिलहाल लंबित है। पार्टी ने संकेत दिया है कि फरवरी के पहले सप्ताह में शेष मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

नए जिला अध्यक्षों की सूची

अलवर दक्षिण: अशोक गुप्ता

अलवर उत्तर: महा सिंह चौधरी

अजमेर शहर: रमेश सोनी

अजमेर देहात: जीतमल प्रजापत

भरतपुर: शिवानी दायमा

जयपुर और अन्य जिलों में असमंजस बरकरार

जयपुर में 50% से ज्यादा मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन कुछ मंडलों के अध्यक्ष फिलहाल होल्ड पर हैं।

जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष की घोषणा में देरी ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा संगठन के चुनाव प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा, "आज पांच जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जल्द ही भाजपा के संविधान के तहत शेष जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों की घोषणा भी पूरी कर ली जाएगी।"

प्रदेश संगठन संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि सभी नए जिलाध्यक्षों की घोषणा सर्वसम्मति से की गई है। उन्होंने कहा, "प्रदेशभर में शेष मंडल और जिला अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।"

Previous
Next

Related Posts