Wednesday, 05 February 2025

अजमेर: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे


अजमेर: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे

अजमेर-दिल्ली मार्ग पर लाडपुरा पुलिया के पास शनिवार सुबह हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की। गुप्ता अपने ड्राइवर के साथ कार से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। इस हमले में वे और उनके ड्राइवर बाल-बाल बच गए।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि सुबह विष्णु गुप्ता ने सूचना दी कि उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है।घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। कार पर फायरिंग के निशान पाए गए हैं, और बयान लिए जा रहे हैं।विष्णु गुप्ता के अनुसार, दो बाइक सवार युवक उनकी कार का पीछा कर रहे थे। उनमें से एक ने उनकी कार पर दो बार फायर किया, जिसमें एक गोली कार के निचले हिस्से में लगी।

ड्राइवर की सतर्कता और पुलिस कार्रवाई

हमले के दौरान गुप्ता के ड्राइवर ने तेजी से कार भगाई, जिससे वे दोनों सुरक्षित बच सके। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में कई जगह नाकेबंदी की है।

पृष्ठभूमि: जान से मारने की धमकी और दरगाह वाद प्रकरण: गुप्ता दरगाह वाद प्रकरण में कोर्ट में सुनवाई के लिए अजमेर आए हुए थे।

उन्होंने पूर्व में क्रिश्चियन गंज थाने में जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन इसे थाने में दर्ज नहीं किया गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कार पर कितने फायर किए गए। घटना ने दरगाह वाद प्रकरण से जुड़े विवादों और गुप्ता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मैंने बाइक सवारों को भागते देखा: विष्णु गुप्ता

विष्णु गुप्ता ने बताया कि जैसे ही फायर की आवाज आई मैंने ड्राइवर को गाड़ी भगाने को कहा। मैंने गाड़ी में पीछे देखा तो पता चला कि दो बाइक सवार आए थे। ये हमला सोची-समझी साजिश है ताकि इस केस को मैं आगे नहीं बढ़ा सकूं। मुझे पहले भी धमकी मिली है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।

जांच की जा रही है: रामचंद्र चौधरी

सीओ (ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह विष्णु गुप्ता अपनी कार से जयपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब 6 बजे गगवाना के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए।

युवक कौन थे, कैसे दिख रहे थे इसके बारे में जानकारी नहीं है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि गोली ड्राइवर साइड के पीछे बाहर की तरफ लगी है।

Previous
Next

Related Posts