Wednesday, 05 February 2025

जयपुर: सांगानेर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी परिचित फरार


जयपुर: सांगानेर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी परिचित फरार

जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को दंपति के एक परिचित ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान राजाराम (26) और उसकी पत्नी आशा मीणा (25) के रूप में हुई है। दोनों सांगानेर रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे।

SHO नंद लाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे आशा का एक परिचित मोनू बातचीत के लिए उनके घर आया था। उस वक्त घर में दंपति के साथ राजाराम की बहन भी मौजूद थी। राजाराम ने बहन को मोनू से बात करने का कहकर किसी परिचित से मिलने बाहर भेज दिया।

दोपहर करीब 1 बजे राजाराम का छोटा भाई लंच के लिए घर आया तो उसने भाई और भाभी को खून से लथपथ पाया। दोनों के सिर के पास गोली के घाव थे। उसने पड़ोसियों की मदद से उन्हें तुरंत महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

SHO के अनुसार दंपति की हत्या उनके परिचित मोनू ने की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मोनू और दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने दोनों को गोली मार दी। घटना स्थल से एक खाली कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस को वारदात की सूचना दोपहर करीब 2:30 बजे मिली। हत्या के पीछे की वजह का खुलासा आरोपी मोनू के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों के संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए तेजी से जांच कर रही है।

Previous
Next

Related Posts