Wednesday, 05 February 2025

माधुरी दीक्षित उदयपुर में पति श्रीराम नेने के साथ 6 करोड़ की सुपर कार मैक्लारेन 750S में घूमीं


माधुरी दीक्षित उदयपुर में पति श्रीराम नेने के साथ 6 करोड़ की सुपर कार मैक्लारेन 750S में घूमीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ शुक्रवार को 6 करोड़ रुपए की सुपर कार मैक्लारेन 750S में उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने इस ब्लू कलर की लग्जरी कार से उदयपुर की सैर की।

मैक्लारेन ऑटोमोटिव ने मनाया भारत में 50 वीं कार का जश्न: मैक्लारेन ऑटोमोटिव ने भारत में अपनी 50 वीं कार की बिक्री का जश्न उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित माणक चौक पर आयोजित किया। इस खास मौके पर देशभर से 11 मैक्लारेन सुपर कारों का काफिला उदयपुर पहुंचा।

इवेंट में मैक्लारेन 720S, जीटी, आर्टुरा, और मैक्लारेन 750S स्पाइडर जैसी लग्जरी कारों का प्रदर्शन किया गया।

मैक्लारेन 750S स्पाइडर दुनिया भर में सिर्फ 60 यूनिट्स में उपलब्ध है।इन कारों की कीमत 5 करोड़ से 12 करोड़ रुपए तक है।

सुपर कार काफिले का माउंट आबू की ओर रुख:उदयपुर में इस भव्य सेलिब्रेशन के बाद सुपर कारों का काफिला माउंट आबू के लिए रवाना हो गया।


    Previous
    Next

    Related Posts