Wednesday, 05 February 2025

जयपुर में होगा IIFA अवार्ड्स 2025 का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन: 8-9 मार्च को ग्रैंड इवेंट


जयपुर में होगा IIFA अवार्ड्स 2025 का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन: 8-9 मार्च को ग्रैंड इवेंट

दुनियाभर में पहचान बनाने वाले आईफा अवार्ड्स का 25वां संस्करण इस बार जयपुर में आयोजित होगा। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस ग्रैंड इवेंट की ऑफिशियल घोषणा शुक्रवार को मुंबई के होटल हयात में की गई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, और नोरा फतेही जैसे सितारे इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। जयपुर में IIFA अवार्ड्स का आयोजन न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे भारतीय सिनेमा के वैश्विक आकर्षण का हिस्सा भी बनाएगा।

सिल्वर जुबली थीम: 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड': IIFA का यह संस्करण 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर आधारित होगा, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है।

दो दिवसीय कार्यक्रम: 8 मार्च 2025: सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स:डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा।

9 मार्च 2025: NEXA प्रस्तुत IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले: भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित होगा।

पर्यावरण संरक्षण: IIFA गार्डन: IIFA ग्रीन चैलेंज के तहत सेलेब्रिटीज और गेस्ट्स एक-एक पौधा लगाएंगे। राजस्थान में IIFA गार्डन का निर्माण किया जाएगा, जो पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगा।

शाहरुख खान ने IIFA की यादें साझा कीं: शाहरुख खान ने कहा, "IIFA सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक गूंज का प्रतीक है। जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इसकी सिल्वर जुबली मनाना जादू से कम नहीं। मैं राजस्थान में प्रशंसकों के साथ नई यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

सितारों की मौजूदगी और परफॉर्मेंसकार्तिक आर्यन: इवेंट के होस्ट होंगे।नोरा फतेही: जयपुर में परफॉर्म करेंगी।शाहरुख खान: अपनी खास उपस्थिति से इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे।

दीया कुमारी का स्वागत भाषण: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में IIFA के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, "यह आयोजन राजस्थान के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर है। यह आयोजन राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल तैयार करेगा।"

एमओयू और पर्यटन पर असर: सितंबर 2024 में राजस्थान सरकार और IIFA के बीच एक एमओयू साइन हुआ था। दीया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को एक नई पहचान देगा।


Previous
Next

Related Posts