Wednesday, 05 February 2025

माटी कला को नए आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत: प्रहलाद राय टाक


माटी कला को नए आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत: प्रहलाद राय टाक

श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक शुक्रवार को टोंक दौरे पर रहे। जहां टाक ने प्रजापति छात्रावास में माटी कला कामगारों, दस्तकारों के 10 दिवसीय इलेक्ट्रिक पोटर व्हील प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने दिसंबर 2023 में सरकार बनने की तीन माह बाद ही बोर्ड का गठन कर दिया था। साथ ही बजट घोषणा 2024-25 में एक हजार मिट्टी के बर्तन बनाने व गूंदने की मशीन उपलब्ध कराई गई। इसी के तहत पहले जागरूकता कैंप तथा अब सभी जिलों में प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जयपुर में सेंटर फॉर माटी एक्सीलेंस भी बनाने जा रही है। इसके लिए पांच करोड़ का बजट दिया गया है। जहां आवासीय छात्रावास भी बनाया जाएगा।  टाक ने कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याएं उन्हें मालूम है, और वह राज्य स्तर पर इनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। 

अध्यक्ष ने कहा कि माटी कला केवल बर्तन बनाने तक सीमित ना रहे, इसके लिए बोर्ड निरंतर कार्य कर रहा है। मिट्टी की मोलेला आर्ट, पोकरण पॉटरी, रामगढ़ की कागजी पाटरी, जयपुर की ब्लू पॉटरी, जालौर की मामाजी आर्ट, आबू की शावा कला समेत अन्य विधाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मिट्टी के खिलौने मूर्तियां, तस्वीर एवं त्योहारों के अनुसार इको फ्रेंडली कार्य करने के लिए युवा पीढ़ी आगे आ रही है। इस बात का प्रमाण  यह है कि एक हजार चाक के अनुपात में प्रशिक्षण के लिए बोर्ड को 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बच्चों की बेहतर शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

प्रशिक्षण के दौरान मां श्रीयादे जिला शिक्षा समिति टोंक राजस्थान के  संयोजक सांवरमल प्रजापति, लक्ष्मीपुरा जाटान सचिव रामकिशोर ठाठा, अध्यक्ष बाबूलाल महुआ  समिति प्रवक्ता सुरेश लावा व  पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर लाल कुम्हार, कैलाशचंद कुम्हार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार,रामदेव ,शिवजीराम मौजूद थे।

Previous
Next

Related Posts