Wednesday, 05 February 2025

राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना पर विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन


राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना पर विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान के शैक्षिक और वैज्ञानिक संस्थानों के समग्र विकास और उनके आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विज्ञान भारती राजस्थान ने राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना पर एक विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मालवीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीएसआईआर-सीरी के जयपुर केंद्र में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और उद्देश्य: इस विचार मंथन की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष और पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव, प्रो. आशुतोष शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विज्ञान अकादमी की स्थापना से राज्य के शैक्षणिक और वैज्ञानिक संस्थानों को एक नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के आलोक में राज्य के संस्थानों को सशक्त बनाना और राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना के लिए एक ठोस सुझाव और परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना था।

प्रमुख विषय और सुझाव: कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों में वेस्ट मैनेजमेंट, रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर, जैम एंड स्टोन इंडस्ट्री, और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना जैसे विषय प्रमुख रहे।

विशिष्ट अतिथि और भागीदारी: इस कार्यक्रम में जयपुर क्षेत्र के लगभग 30 शैक्षिक संस्थानों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. मेघेंद्र शर्मा (सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान), डॉ. पी.सी. पंचारिया (निदेशक, सीएसआईआर सीरी, पिलानी), प्रो. एन.पी पाढ़ी (निदेशक, MNIT, जयपुर), डॉ. राघव प्रकाश (निदेशक, परिष्कार कॉलेज), प्रो. विक्टर गम्भीर (कुलपति, JECRC यूनिवर्सिटी, जयपुर), प्रो. सोमदेव सतांशु (कुलपति, Apex यूनिवर्सिटी, जयपुर), डॉ. बी. लाल गुप्ता (निदेशक, डॉ बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी), डॉ. पीयूष तिवारी (निदेशक, BIT Mesra, जयपुर परिसर), डॉ. ओ.पी. शर्मा (संयुक्त निदेशक, मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग), डॉ. के.बी. शर्मा (प्राचार्य, एस. एस. जैन सुबोध कॉलेज, जयपुर) डॉ. राधेश्याम शर्मा (निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर), पी.आर. शर्मा (पूर्व सीईओ, REPC), शैलेश जैन (संयुक्त सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान), पंकज राव (संयुक्त कमिश्नर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग), डॉ. सोनिका सक्सेना (उप प्राचार्या, डॉ बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी), डॉ. संजय शर्मा (डीन, रिसर्च JECRC यूनिवर्सिटी) की विशिष्ट उपस्थिति रही ।

डॉ. साईं कृष्णा (प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीरी) डॉ. अमित कोटिया (राजस्थान विश्वविद्यालय),  डॉ. अपर्णा पारीक (राजस्थान विश्वविद्यालय), डॉ. लोकेंद्र शर्मा (Sr. प्रोफेसर, RUHS), डॉ. राजीव अग्रवाल (एमएनआईटी जयपुर) डॉ. वरुण जिंदल (एमएनआईटी जयपुर), डॉ. बलराम त्रिपाठी (सुबोध कॉलेज, जयपुर), डॉ सुमित गुप्ता (सेंट विलफ्रेड कॉलेज, जयपुर), डॉ. ब्रजराज सिंह, डॉ. मुकेश अरोड़ा (विभाग अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग SKIT जयपुर), डॉ. विजय चटर्जी (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीरी), इंजी. आशुतोष शर्मा (सीएसआईआर-सीरी) आदि भी उपस्थित रहे।

नई शिक्षा नीति और राजस्थान विज्ञान अकादमी का महत्व: कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक और वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राजस्थान विज्ञान अकादमी की स्थापना से राज्य के संसाधनों का समुचित उपयोग और वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।


Previous
Next

Related Posts