महाकुंभ के सेक्टर-14 में श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का स्वर्ण सिंहासन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस सिंहासन का वजन 251 किलो है और इसकी सोने की चमक और नक्काशी की खूबसूरती हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है।
आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी स्वर्ण आभूषण पहनने के लिए प्रसिद्ध हैं। इसी वजह से श्रद्धालु उन्हें 'गोल्डन बाबा' के नाम से पुकारते हैं। उनकी इस पहचान को देखते हुए उनके एक शिष्य ने उन्हें 251 किलो का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया।
इस सिंहासन को बनाने और उस पर नक्काशी का अद्भुत कार्य करने में चार महीने का समय लगा। सिंहासन की बनावट और उस पर की गई कारीगरी इसे और भी भव्य और अद्वितीय बनाती है।
स्वर्ण सिंहासन की भव्यता और गोल्डन बाबा की उपस्थिति ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। अखाड़े में आने वाले लोग सिंहासन की भव्यता और उसकी चमक को देखने के लिए उत्सुक हैं।