राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल की शुरुआत में तीन नए न्यायाधीश मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा करीब एक महीने पहले तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की गई थी, जिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार कोअपनी स्वीकृति दे दी है। नए नियुक्त न्यायाधीशों में जोधपुर मैट्रो डीजे चंद्रशेखर शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर और जयपुर मैट्रो सैकण्ड डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली शामिल हैं। ये तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं।
अब तीनों न्यायिक अधिकारियों को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अनुमति के बाद मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव जोधपुर हाई कोर्ट में शीघ्र शपथ दिलाएंगे।
हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 50 है, लेकिन वर्तमान में केवल 31 जज कार्यरत हैं। इन तीन नए न्यायाधीशों की शपथ ग्रहण के बाद यह संख्या 34 हो जाएगी। हालांकि, यह अब भी स्वीकृत संख्या से 15 कम रहेगी।
2025 में पांच जज होंगे रिटायर
इस साल हाईकोर्ट में 5 जज रिटायर हो रहे हैं, जिससे जजों की संख्या घटकर 30 रह जाएगी। हाल ही में जस्टिस पंकज भंडारी रिटायर हुए हैं, और शुक्रवार को जस्टिस मदन गोपाल व्यास भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सितंबर में जस्टिस नरेंद्र ढढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर होंगे।