Monday, 03 February 2025

टोंक के चित्रकार राधेश्याम मीणा ने महाकुंभ मेले में मोनालिसा की सजीव पेंटिंग बनाकर जीता दुनिया का दिल


टोंक के चित्रकार राधेश्याम मीणा ने महाकुंभ मेले में मोनालिसा की सजीव पेंटिंग बनाकर जीता दुनिया का दिल

टोंक प्रयागराज में इन दिनों आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नंबर वन ट्रैंड करके वायरल हो रही मध्यप्रदेश निवासी माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा की सजीव पेंटिंग बनाकर टोंक जिले के निवासी कलाकार राधेश्याम मीणा ने दिल जीत लिया है। बनेठा किशनगंज निवासी राधेश्याम मीणा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर में कला प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। 

गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा महाकुंभ मेले पर सृजनात्मक, रचनात्मक एवं वैज्ञानिक तकनीकी पर पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे जिस पर कला प्राध्यापक राधेश्याम मीणा ने माला बेचने वाली मध्यप्रदेश की लड़की मोनालिसा की पेंटिंग बनाकर सभी का दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि मोनालिसा की शालीनता , खूबसूरती, सादगी एवं उसके व्यवहार के कारण वह प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रैंड कर चर्चा में आई और आज हर व्यक्ति मोनालिसा की सादगी की दीवाना हो गया है। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे इंस्टा हो या चाहे फेसबुक प्लेटफॉर्म या फिर ट्विटर हो सभी जगह  मोनालिसा के चर्चे हो रहे हैं। 

धौलपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राधेश्याम मीणा ने अपनी कला का प्रदर्शन धौलपुर में ही नहीं बल्कि नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और भी अन्य राज्यों में दिखा चुके हैं। उनकी चित्रकारी की ऐसी खासियत है कि पेंटिंग भी बोल उठती है। राधेश्याम मीणा को खूबसूरती पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जवानों के प्रति एक पेंटिंग का दृश्य दिखाया था जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में शिक्षक राधेश्याम मीणा ने  बताया कि अगर एक कलाकार अपने मन में ठान ले कि मुझे यह करना है तो वह उसके लिए असंभव नहीं है। राधेश्याम मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने चित्रों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है। देश के विभिन्न शहरों में मीणा ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है जिसके माध्यम से उनकी कला जन जन तक पहुंची है। मांडणा लोक कला में माहिर तथा लोक कला मंच अपना शोध करने वाले राधेश्याम मीणा बताते हैं कि कला मनुष्य के आंतरिक भावों को दर्शाती है तथा प्रदर्शित होती है जिससे मनुष्य आनंद की अनुभूति प्राप्त करता है। मीणा ने अपनी शिक्षा ग्राफिक डिजाइन, स्कल्पचर, मॉडर्न आर्ट, इंडियन एंड वेस्टर्न आर्ट, फ्रेस्को- म्यूरल डिप्लोमा एवं ग्राफिक डिजाइन में नेट जेआरएफ क्वालीफाई है।

मीणा हिमाचल, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में पदस्थापित रहे हैं। कई शहरों में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगा चुके हैं। साथ में वह रिसोर्स पर्सन तौर पर कई विश्वविद्यालय अकादमियों, शोध संस्थानों में किए गए आदिवासी लोक शिक्षण कार्य के लिए भी जाते हैं। इससे पूर्व अपने डिजाइन इत्यादि का प्रदर्शन दिल्ली, एनएलआई उदयपुर व चंडीगढ़, कोटा, जयपुर भोपाल, बड़ौदा, शिमला, मंडी, जैसलमेर सिरसा, रोपड़, भटिंडा, महेंद्रगढ़, हैदराबाद में भी कर चुके है।

कौन है वायरल गर्ल मोनालिसा

मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। वह प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेच रही है । प्रयागराज महाकुंभ संगम में लाखों करोड़ों की भीड़ में सबसे ख़ास बात यह है कि इस लड़की के साथ सभी विदेशी लोग तस्वीर ले रहे हैं। विदेश के लोग और इसकी आंखों की खुबसूरती देख कर मोनालिसा को कोई परी कह रहा तो कोई राजकुमारी। सोशल मीडिया पर पता नहीं कब कोई वायरल हो जाये कहा नहीं जा सकता हैं। अब मोनालिसा के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts