तुर्किये के बोलू राज्य स्थित लोकप्रिय कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में लगी भीषण आग में 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त होटल में 234 लोग ठहरे हुए थे।
खुद को बचाने के प्रयास:कुछ लोगों ने चादर की रस्सी बनाकर खिड़की से निकलने की कोशिश की।होटल से बाहर निकलने की कोशिश में कई लोग घायल हो गए।
राहत और बचाव कार्य:बचाव कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया।होटल से बाकी बचे लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
भीड़ का कारण:तुर्किये में इस वक्त स्कूल की सेमेस्टर ब्रेक चल रही है, जिससे होटलों में पर्यटकों की संख्या अधिक थी।
एहतियाती कदम:घटना के बाद आसपास के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया और सुरक्षा जांच शुरू की गई।
आग लगने का कारण:आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पीड़ितों के प्रति संवेदना:तुर्किये के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।