Wednesday, 22 January 2025

प्रयागराज महाकुंभ सिलेंडर ब्लास्ट: KZF ने ली जिम्मेदारी, UP पुलिस ने दावे को नकारा


प्रयागराज महाकुंभ सिलेंडर ब्लास्ट: KZF ने ली जिम्मेदारी, UP पुलिस ने दावे को नकारा

प्रयागराज महाकुंभ में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने एक ईमेल के जरिए दावा किया कि यह ब्लास्ट पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। हालांकि UP पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे झूठा बताया है।

KZF का दावा और पुलिस की प्रतिक्रिया: KZF का दावा: KZF ने ईमेल में कहा कि 23 दिसंबर 2024 को पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

UP पुलिस का बयान:पुलिस ने KZF के दावे को झूठा करार दिया।इसे आतंकी घटना मानने से इंकार करते हुए इसे महज सिलेंडर लीक का हादसा बताया।

हादसे का विवरण और मेला प्रशासन की रिपोर्ट: घटना19 जनवरी को गीता प्रेस की रसोई में चाय बनाते समय गैस लीक से आग लग गई।2 सिलेंडर फटे, जिससे 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए।

मेला प्रशासन की प्रतिक्रिया: यह हादसा गैस लीक के कारण हुआ, जिसे आतंकी घटना नहीं माना जा सकता।मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। LPG गैस स्टोर की सीमा 100 किलो तक निर्धारित की गई है।

पीलीभीत एनकाउंटर का संदर्भ: 23 दिसंबर 2024: यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

KZF का कथित बदला: KZF ने ईमेल में सिलेंडर ब्लास्ट को एनकाउंटर का बदला बताया है।

सुरक्षा व्यवस्था और जांच के उपाय: सिलेंडर की जांच: मेला क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे सभी सिलेंडरों की जांच अनिवार्य कर दी गई है।

सुरक्षा कड़ी: मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts