Wednesday, 22 January 2025

एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, हमला झेलने के बाद घर लौटे, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा


एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, हमला झेलने के बाद घर लौटे, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को 5 दिन बाद मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 15 जनवरी की रात उन पर चाकू से हमला हुआ था, जिसमें उनके गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं। सैफ ने हमले के बाद खुद को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला।

डिस्चार्ज के बाद घर लौटे सैफ: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ को घर पहुंचने में लगभग 15 मिनट लगे।

कैजुअल लुक में दिखे: सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस और काले चश्मे में नजर आए। उनके पीठ पर पट्टी बंधी हुई थी।सड़क पर उन्होंने हंसते हुए लोगों का अभिवादन किया।घर पहुंचने के बाद उन्होंने खुद ही कार से उतरकर इमारत के अंदर प्रवेश किया।

सुरक्षा बढ़ाई गई, नया घर चुना : हमले के बाद सैफ अली खान के घर के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

बेरिकेडिंग की व्यवस्था: उनके मौजूदा निवास सतगुरु शरण अपार्टमेंट के बाहर पुलिस तैनात है।

नया निवास: सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट छोड़कर पास की इमारत फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट हो गए हैं। यह स्थान उनका कार्यालय भी है।

    Previous
    Next

    Related Posts