Wednesday, 22 January 2025

जयपुर: बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख के गहने और 7 लाख रुपए नगद की लूट


जयपुर: बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख के गहने और 7 लाख रुपए नगद की लूट

जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख रुपए नगद लूट लिए। यह घटना सोमवार रात को देवी नगर स्थित एक घर में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि लूट की यह वारदात देवी नगर में रहने वाली मंजू कोठारी (75) के घर पर हुई।

मुख्य आरोपी: घर में काम करने वाली नेपाली नौकरानी सावित्री,  जिसने दो बदमाशों को अंदर बुलाकर लूट को अंजाम दिया।

घटनाक्रम:रात 11 बजे: सावित्री ने दरवाजा खोलकर बदमाशों को घर में प्रवेश दिया।बदमाशों ने मंजू कोठारी और उनके दोनों नौकरों को मारपीट कर बंधक बनाया।मंजू कोठारी के कमरे की अलमारी से 7 लाख रुपए नगद और 50 लाख के गहने लूट लिए।रात 2 बजे: बदमाश घर से कैब में सावित्री के साथ फरार हो गए।

पीड़िता की स्थिति:मंजू कोठारी, जिनके पति का 2007 में देहांत हो गया था, अपने दो नौकरों के साथ घर में रहती थीं।उनके पति का ज्वेलरी का कारोबार था।परिचित की सिफारिश पर 7 दिन पहले सावित्री को घर में नौकरी पर रखा गया था।

पुलिस की कार्रवाई:घटना की सूचना सुबह 6 बजे पुलिस को मिली।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।कैब ड्राइवर और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सावित्री की भूमिका:वारदात के तुरंत बाद दोनों बदमाशों के साथ कैब में फरार।उसके परिचय और सिफारिश करने वाले व्यक्ति की जांच चल रही है।

Previous
Next

Related Posts