Wednesday, 22 January 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बड़ी कार्रवाई: फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 पीटीआई शिक्षक बर्खास्त


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बड़ी कार्रवाई: फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 पीटीआई शिक्षक बर्खास्त

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षा शिक्षक सीधी भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री और दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने वाले 129 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें धौलपुर जिले के 12 शिक्षक भी शामिल हैं। ये शिक्षक पिछले 16 महीने से विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे थे।

फर्जीवाड़े का खुलासा: शारीरिक शिक्षा भर्ती 2022:साल 2022 में निकाली गई 5546 शारीरिक शिक्षा शिक्षक पदों की भर्ती में 12वीं पास और शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी।

चयनित 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में विसंगतियां:इनमें से 244 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री और दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल की थी।

फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले:कुछ ने केवल 8वीं तक की पढ़ाई की थी।दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करते समय उनकी डिग्री और सर्टिफिकेट नकली पाए गए।

धौलपुर के 12 शिक्षक बर्खास्त: धौलपुर के राजकीय स्कूलों में तैनात 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

प्रमुख मामले: कांता गोदारा: तैनात - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़। रवि गुर्जर: तैनात - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा मालोनी खुर्द।

जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि इन शिक्षकों के दस्तावेजों में गंभीर विसंगतियां पाई गईं।

शिक्षा विभाग में खलबली और कार्रवाई: फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

14 जनवरी को आदेश: जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने दोषी शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

हाईकोर्ट में चुनौती: बर्खास्त शिक्षकों में से कुछ ने राजस्थान हाईकोर्ट में बर्खास्तगी को चुनौती दी है।

फर्जीवाड़े की गंभीरता और आगे की प्रक्रिया: आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला: दोषी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

सूचना डायरेक्टर को भेजी गई: जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेज दी है।

Previous
Next

Related Posts