राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का चार्टर विमान मंगलवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग में 15 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (ATC) से अनुमति मिलने में हुई देरी के कारण विमान को 15 मिनट तक आसमान में तीन बार चक्कर लगाने पड़े।
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अपने स्टाफ के साथ हुबली (कर्नाटक) से चार्टर विमान में जयपुर आ रहे थे।समय: विमान शाम 4:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। नियमित फ्लाइट्स के कारण रनवे पर व्यस्तता थी, जिससे तत्काल लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। तीन चक्कर: राज्यपाल के विमान ने एयरपोर्ट के पास लगभग तीन चक्कर लगाए। लैंडिंग समय: रनवे खाली होते ही विमान ने 5:00 बजे स्टेट हैंगर पर सुरक्षित लैंडिंग की।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक लैंडिंग में हुई देरी पर कोई औपचारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यह देरी रनवे पर अन्य विमानों के टेक-ऑफ और लैंडिंग के कारण हुई थी।
सुरक्षित लैंडिंग के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जयपुर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे और उसमें भाग लिया।
रनवे की व्यस्तता: जयपुर एयरपोर्ट पर व्यस्त रनवे के कारण राज्यपाल के विमान को प्राथमिकता नहीं मिल पाई। सुरक्षित लैंडिंग: हालांकि, इस घटनाक्रम में राज्यपाल और उनके स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस घटना ने एयर ट्रैफिक प्रबंधन और प्राथमिकता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, राज्यपाल का विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।