Wednesday, 05 February 2025

टोंक नगर परिषद में अधिकारी पर महिला कर्मचारी को धमकाने का आरोप, कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने जांच और निलंबन की सिफारिश


टोंक नगर परिषद में अधिकारी पर महिला कर्मचारी को धमकाने का आरोप, कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने जांच और निलंबन की सिफारिश

टोंक नगर परिषद में हाल ही में स्थानांतरित एक अधिकारी ने विवाद खड़ा कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने महिला कर्मचारी को देर रात कॉल कर न केवल फिजूल बातें कीं, बल्कि उसे निलंबन की धमकी भी दी।

कलक्टर ने की जांच और निलंबन की सिफारिश:जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में अधिकारी के निलंबन की सिफारिश की गई है।मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।
शिकायत के अनुसार:हाल ही में स्थानांतरित अधिकारी ने रात9:53 बजे महिला कर्मचारी को कॉल किया।कॉल 52 मिनट तक चली, जिसमें अधिकारी ने फिजूल बातें कीं। महिला कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर अधिकारी ने उसे निलंबन की धमकी दी।

पदभार ग्रहण करने से पहले विवाद: सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ने कर्मचारियों की बैठक ली थी, लेकिन तकनीकी कमियों के कारण अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया गया था।

जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग से महिला कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

महिला कर्मचारी की मांग:महिला कर्मचारी नेअधिकारी को तत्काल निलंबित करने।मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Previous
Next

Related Posts