राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों पर यूजीसी का प्रतिबंध: 5 साल तक पीएचडी में दाखिले पर रोक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों पर अगले 5 वर्षों तक पीएचडी में दाखिले पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम फर्जी पीएचडी डिग्रियों को लेकर मिली शिकायतों के बाद उठाया गया।
जांच के प्रमुख बिंदु: यूजीसी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ विश्वविद्यालय फर्जी पीएचडी डिग्रियां प्रदान कर रहे हैं।एक विशेष समिति का गठन कर जांच की गई।जांच में इन विश्वविद्यालयों को यूजीसी के पीएचडी नियमों और शैक्षणिक मानदंडों का उल्लंघन करते पाया गया।
विश्वविद्यालयों की प्रतिक्रिया: यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया।हालांकि, उनकी प्रतिक्रियाएं संतोषजनक नहीं पाई गईं।
प्रतिबंधित विश्वविद्यालय: ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चूरू, सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू का नाम शामिल है।
प्रतिबंध की अवधि:एकेडमिक ईयर 2025-26 से 2029-30 तक इन विश्वविद्यालयों पर पीएचडी प्रोग्राम के तहत नए दाखिले करने पर रोक रहेगी।