आंधी क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर के चेतावाला की तलाई के पास बुधवार को 80 फीट गहरे खुले कुएं में गिरे एक सांड को ग्रामीणों की सहायता से सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच नीरज हंसराज मीणा ने बताया कि मंगलवार को चेतावाला की तलाई के पास सेढू राम मीणा के खुले कुएं में एक सांड अज्ञात कारणों से गिर गया।
कुएं में लगभग 8-10 फीट पानी था, जिसमें सांड तैर रहा था। प्रारंभ में ग्रामीणों ने रस्सों की मदद से सांड को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। बाद में महेंद्र कुमार शर्मा और अन्य ग्रामीणों ने छोटू राम मीणा को कुएं में उतारा। लोरिंग मशीन और रस्सों की सहायता से सांड को 80 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया।गनीमत रही कि कुएं में पानी होने के कारण सांड जख्मी नहीं हुआ।बाहर निकालने के बाद सांड बिना किसी चोट के मौके से चला गया।
सरपंच नीरज मीणा ने ग्रामीणों को खुले कुओं को ढकने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।