जयपुर में तेज सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने छोटे बच्चों के स्कूलों के लिए 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यह आदेश सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।
कक्षा 9 से 12 तक:स्कूल समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।पहले यह समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था।
तापमान में गिरावट: न्यूनतम तापमान: 10.3 डिग्री सेल्सियस। अधिकतम तापमान: 15.8 डिग्री सेल्सियस।
बारिश और सर्द हवाएं: 15 जनवरी को दिनभर बादल छाए रहे।दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई।